logo

बेगूसराय में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार
Arms smuggler बेगूसराय पुलिस ने एक कारबाइन, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी हाथियार तस्कर हैं. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई करने वाली है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कारबाइन, तीन मैगजीन और जिंदा गोली बरामद की गयी है. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हाथियार तस्कर थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे पर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफतार दोनों अपराधी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर के रहने वाले रवि किशन एवं मुन्ना कुमार के रूप में की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुभाष चौक पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने सुभाष चौक के पास घेराबंदी कर दोनों को दाबोच लिया.नगर थाना पुलिस को शनिवार की रात को करीब ढाई बजे सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक काले रंग की बाइक पर दो अपराधी हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों दबोच लिया. उनके पास से एक कार्बाइन, तीन मैगजीन और दो जिंदा गोली बरामद किया गया."- सुबोध कुमार, डीएसपी सदर
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अपराधी हाथियार तस्कर हैं. दोनों लूट की घटना को अंजाम देता था. इन दोनों ने मुंगेर में भी अपराध की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. पुलिस वहां से भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाला रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों ने मुंगेर से हाथियार लाकर उसे बेचने की बात बतायी है.

बेगूसराय से अरुण साह की रिपोर्ट 9955835320

53
1206 views